‘पिंजर’ जिससे भारत-पाकिस्तान दोनों को मोहब्बत है
1950 में मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम ने बंटवारे पर, हिंदू-मुसलमानों पर, धर्म के कठमुल्लों की साजिशों पर और इन सबके बीच पिसती औरतों पर एक दास्तान लिखी थी और उसे नाम दिया था 'पिंजर'. 2003 में इस पर एक फिल्म बनी. चाणक्य वाले डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने यह फिल्म बनाई. उर्मिला मातोंडकर और मनोज वाजपेयी ने अभिनय किया था. पूरो और रशीद के चरित्रों को जिंदा किया था. अब 'पिंजर' पर पाकिस्तान के मशहूर एक्टर अदनान सिद्धीकी सीरियल बना रहे हैं. उसका नाम रखा है 'घुग्गी'.