बजट 2018: 40000 स्टैण्डर्ड डिडक्शन से इनकम टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं

Feb 08, 2018, 10:07 AM

पहले सरकार ने मेडिकल और ट्रांसपोर्ट अल्लोवान्सस की सीमा कुल मिलकर 34200 taxfree थी अब सरकार ने इस सीमा को 40000 कर दिया है. तो अगर आप कर योग्य आय 10 लाख के साथ 20% कर स्लैब में हैं ... यू 5800 (40000-34200) का 20% मिलता है, अर्थात ₹ 1160 लाभ दूसरी और सरकार ने एजुकेशन सेस 3 से 4% तक बढ़ गया है, यदि आपकी आय 10 लाख है तो आप 112500 कर दे रहे हैं। इस पर 1% अतिरिक्त कर यानी, ₹ 1125 तो ₹ 1160- ₹ 1125, वेतनभोगी वर्ग को 35 ₹ राहत मिलती है.