पाकिस्तान को धुल चटाने से कौन रोक रहा है...देखिये

Feb 14, 2018, 11:02 AM

पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों पर हुए दो बड़े आतंकी हमलों के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सिथारमण ने कहा कि वह पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए 'कोई समयसीमा' तो तय नहीं कर सकतीं, लेकिन पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको बता दे सैन्य ठिकानों और कैंपों पर अतीत में हुए आतंकी हमलों से देश का सुरक्षा प्रतिष्ठान कोई खास सबक लेते नहीं दिख रहा है. 2014 के बाद से जम्मू और कश्मीर में अब तक ऐसे दर्जनभर हमलों में 40 सैनिक शहीद हो चुके हैं और कई तमाम जख्मी हुए हैं.सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला एक बार फिर याद दिलाता है जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ देशभर में सैन्य ठिकाने आतंकी हमलों के लिहाज से कितने आसान शिकार हैं.