बैंकों को सरकार का फरमान, फ्रॉड पर आंख, कान खुले रखें वरना....
Episode 1, Feb 27, 2018, 02:39 PM
वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी बैंकों को फरमान दिया है कि 50 करोड़ रुपये से ऊपर के सभी खराब लोन को फ्रॉड के संदेह से देखें. मंत्रालय के मुताबिक, बैंकों से कहा गया है कि वो ऐसे तमाम लोन की पड़ताल करें. सभी बैंकों से कहा गया है कि अगर उन्हें जरा भी संदेह नजर आए, तो बेखटके जांच एजेंसियों को भी जांच में शामिल कर लें. वित्तीय सर्विस मामलों के सचिव राजीव कुमार ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देने वाला ट्वीट किया है.