तनाव के इस माहौल में चीन से हमारा रिश्‍ता कैसा होना चाहिए?

Episode 12,   Mar 09, 2018, 05:10 PM

पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय ने सरकार के दूसरे मंत्रालयों और विभागों को एक नोट भेजा, जिसमें लिखा था कि वे उन इवेंट्स में शामिल ना हों, जहां दलाई लामा की मौजूदगी हो. इसमें लिखा था कि भारत और चीन के रिश्ते नाजुक मोड़ पर हैं और हमें चीन को नाराज नहीं करना चाहिए.  चीन नाराज हो या न हो, लेकिन विदेश मंत्रालय के नोट ने कई लोगों को नाराज कर दिया है. उन्हें लग रहा है कि भारत चीन के आगे झुक गया है. उनका मानना है कि शी जिनपिंग की सरकार हमें धमका रही है और हम उससे डर गए हैं.