अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस: मिलीये उन महिलाओं से जिन्होंने पिछले एक साल में भारत को गौरवान्वित किया

Mar 10, 2018, 11:12 AM

आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरे विश्व भर में मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है. अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए आज के दिन महिलाओं को सम्मानित भी किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनियां की महिलाओं को बधाई दी है. प्रधानमंत्री आज के दिन महिलाओं के हित से जुड़े कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. आइए जानते हैं उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने पिछले एक वर्ष में भारत का नाम रोशन किया है और भारतवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है.