मोदी के दूसरे टर्म पर ग्रहण लगा सकती है SP-BSP की साझेदारी
बड़ा पुराना नारा है - “मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गये जय श्रीराम”. ये नारा चला था 1993 में. तब यूपी में विधानसभा चुनाव होने थे. मुलायम सिंह यादव और कांशीराम में समझौता हुआ था. दोनों ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया था. ये वो वक्त था जब देश में सांप्रदायिकता की आंधी पूरे शबाब पर थी. गली-गली, शहर-शहर मुसलमानों के खिलाफ गंदे-गंदे भड़काऊ नारे दिये जाते थे. विभाजन के समय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी. राममंदिर आंदोलन उभार पर था. बाबरी मस्जिद ढहाई जा चुकी थी. बीजेपी में तब लाल कृष्ण आडवाणी का डंका बजता था. और यूपी में कल्याण सिंह हिंदू ह्रदय सम्राट बने हुये थे. उनकी तूती बोलती थी.