नकली लोगो के सहारे Narendra Modi दिखाते है दम, social media में हड़कंप
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को फ़ॉलो करने वालों में से क़रीब 61 प्रतिशत फ़ॉलोअर फेक है. यह दावा एक ट्विटरऑडिट.कॉम नाम की वेबसाईट ने किया है. इस वेबसाइट के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरिजिनल फ़ॉलोअर 16,191,426 है वहीं 24,799,527 फ़ॉलोअर फेक है. ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल 40.3 मिल्यन फ़ालोअर है जिसमें से लगभग आधे से भी ज़्यादा फ़ालोअर फेक है. मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति भी इस लिस्ट में शामिल है. डानल्ड ट्रम्प के कुल 46.7 मिल्यन फ़ालोअर है जिसमें 39 प्रतिशत फ़ालोअर फेक है. लेकिन इस वेबसाइट के मुताबिक़ ट्रम्प का ऑडिट स्कोर ग्रीन यानी की अच्छा बताया गया है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑडिट स्कोर रेड यानी की ख़राब बताया गया है.
"