सोनिया गांधी की डिनर में परोसी गए डिप्लोमेसी के लजीज पकवान

Mar 16, 2018, 07:43 AM

सोनिया गांधी के आवास पर हुए विपक्षी दलों के रात्रिभोज में सीपीआई-एम, सीपीआई, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, सपा, जद-एस, आरजेडी और कांग्रेस सहित 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में विपक्षी दलों के तिन बड़े नेता ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और मायावती, सोनिया गाँधी के इस डिनर पर नहीं थे लेकिन उनके पार्टी के नुमैन्दे इस पार्टी में शामिल थे.वहीं शरद पवार और तेजस्वी यादव ने इसे विपक्षी एकता की तरफ बढ़ता हुआ कदम माना है इससे ये साफ़ होता है की विपक्षी दल अपने मतभेदों को भुलाकर एक बड़े गोल को पाने के लिए एक जुट हो गए है वो बड़ा है गोल है 2019 के चुनावों में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकना.