स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का सिर झुकाया,इतिहास का सबसे बुरा दौर

Episode 18,   Mar 26, 2018, 02:14 PM

न्यूलैंड्स में सैंडपेपर मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम और उसके लीडरशिप ग्रुप के दोषी पाए जाने के बाद जाने-माने एक्सपर्ट और क्विंट के कॉलमनिस्ट हेमंत बुच ने ट्वीट किया, “बॉल टैंपरिंग यानी गेंद से छेड़छाड़ का पहला रूल यह है कि इसे अपने देश में करना चाहिए, जब आपके पास ब्रॉडकास्टर यानी मैच का प्रसारण करने वाली कंपनी का सपोर्ट होता है.”

उनके कहने का मतलब यह था कि अगर कैमरे पर गेंद से छेड़छाड़ करते हुए आप दिखते भी हैं तो ब्रॉडकास्टर उसे लीक नहीं करेगा इसलिए न्यूलैंड्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐसा करना हैरान करता है. लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन स्टीव स्मिथ की अक्ल पर पत्थर पड़े हुए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में मैदान और उससे बाहर दोनों टीम के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा था. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की मूर्खतापूर्ण हरकत हैरान करती है.