आखिर क्यूँ केजरीवाल को खाने पड़ रही है अपने मुह की, माफ़ी के बाद माफ़ी

Apr 07, 2018, 12:24 PM

"मानहानि मामले में राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफ़ी मांग ली है. केजरीवाल के अलावा आप के सांसद संजय सिंह और नेता आशुतोष ने भी जेटली माफ़ी मांगी है. केजरीवाल ने माफीनामे में बताया कि केस की पैरवी करते हुए राम जेठमलानी ने अपनी ओर से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

आपको बता दें कि, डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल समेत 5 आप नेताओं पर मानहानि मामला दायर किया था. हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे राम जेठमलानी ने केस छोड़ने के बाद केजरीवाल को माफी मांगने के लिए कहा था. हालही में अरविंद केजरीवाल ने विक्रम मजीठिया और नितिन गडकरी से माफ़ी मांगी थी. केजरीवाल के माफ़ी मांगने से आप पंजाब के कई नेता केजरीवाल से नाराज़ थे वहीँ आप पंजाब के मुखिया भगवंत मान ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था."