Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 20 अगस्त
केरल में रविवार को बारिश थमने से आखिरकार लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. बाढ़ के सबसे विनाशकारी दौर के खत्म होने के संकेत मिले और कई शहरों और गांवों में जलस्तर में कमी आई. लेकिन इससे पहले भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने जो तबाही मचाई है, उसने अब तक 370 जिंदगियां छीन ली हैं. पूरे राज्य में करीब सवा 7 लाख लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित अलाप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर में बचाव कार्य जारी है। हालांकि इन तीन जिलों में जारी किए गए रेड अलर्ट को वापस ले लिया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे 22,034 लोगों को अब तक बचाया गया है। आज से कोच्चि नवल बेस एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू होने जा रहा है। अगर आप भी बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं तो केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की राशि donation.cmdrf.kerala.gov.in पर ऑनलाइन भेज सकते हैं.