Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 29 अगस्त

Episode 50,   Aug 29, 2018, 02:41 AM

जस्टिस रंजन गोगोई का अगला चीफ जस्टिस बनना तय माना जा रहा है. दरअसल, अभी के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा दो अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं. और उनके बाद सुप्रीम कोर्ट में सीनियर जजों की लिस्ट में जस्टिस रंजन गोगोई का नाम सबसे ऊपर है. वहीं केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा से उनके ‘उत्तराधिकारी’ के बारे में पूछा है. और अब दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के किसी वरिष्ठ जज के नाम की सिफारिश करनी होगी। फिलहाल चीफ जस्टिस की रेस में जस्टिस रंजन गोगोई सबसे आगे हैं।

ऐसे ये भी बता दें आपको कि जस्टिस रंजन गोगोई का नाम सुप्रीम कोर्ट के उन चार जजों में शामिल है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार मीडिया के सामने आकर सुप्रीम कोर्ट के कामकाज और चीफ जस्टिस के खिलाफ सवाल उठाए थे. जिसके बाद कानून के गलियारे में भूचाल आ गया था और देश की राजनीति भी गरमा गई थी.