Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 07 सितंबर
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समलैंगिक सेक्स को अपराध की कैटेगरी से बाहर कर दिया है. कोर्ट ने साफ कहा है कि समलैंगिक सेक्स अब अपराध नहीं है. LGBTQ कम्युनिटी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इस फैसले को ह्यूमैनिटी की जीत बताई. कोर्ट ने कहा कि हर किसी को सम्मान से जीने का अधिकार है. और LGBTQ समुदाय को भी दूसरों की तरह समान अधिकार है. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि
समाज को LGBTQ से माफी मांगनी चाहिए, जिसने इस समुदाय को सैकड़ों सालों तक डर के साए में रहने के लिए मजबूर किया. सुप्रीम कोर्ट ने 2013 का अपना ही फैसला पलट दिया है. 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंधों को अवैध ठहराया था.