Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 10 सितंबर
तेल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी और डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के खिलाफ आज कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. खबर है कि इस बार भारत बंद की अगुवाई यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी करेंगी, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं.
कांग्रेस का दावा है कि उन्हें 21 दलों का समर्थन मिला है, जिसमें समाजवादी पार्टी, बीएसपी और टीएमसी और टीडीपी शामिल हैं. हालांकि, इसमें बीजेपी की सहयोगी शिवसेना शामिल नहीं है, जो कई मुद्दों पर सरकार को घेरती रही है. कांग्रेस की मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाया, जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये तक की कमी आएगी.