Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 13 सितंबर
भारत से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बड़ा बयान दिया है. लंदन के एक कोर्ट के बाहर विजय माल्या ने बताया कि वो देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था. माल्या ने कहा कि उनसे मिलकर मामले को सुलझाना चाहता था लेकिन बैंकों की आपत्ति के वजह से मामला सुलझ नहीं सका.
माल्या के इस ब्यान के ठीक बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मुलाकात के दावे को सिरे से नकार दिया है. मुलाकात पर जेटली की सफाई के बाद माल्या ने फिर कहा कि वो देश से से बाहर निकलते वक्त अरुण जेटली से मिला था, और उन्हें बताया था कि वो लंदन जा रहा है. लेकिन दोनों के बीच कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई थी. विजय माल्या के दावे के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हो गई हैं.