Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 14 सितंबर

Episode 62,   Sep 14, 2018, 02:37 AM

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली की मुलाकात पर मोदी सरकार और विपक्ष में जंग छिड़ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर माल्या से सांठगांठ करने और उसे देश से भागने के लिए खुला रास्ता देने का आरोप लगाया है. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार से पुछा है कि जब वित्त मंत्री को विजय माल्या ने बताया था कि मैं लंदन जा रहा हूं. तो फिर भी वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी.

वहीं बीजेपी भी कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. माल्या को लेकर राहुल गांधी के हमले का जवाब देने के लिए . बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मैदान में आए. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने विजय माल्या को बचाया और यूपीए ने माल्या की कंपनी किंगफिशर को बेलआउट पैकेज दिया था.