अगर बेटियों पर गर्व है तो उनसे कभी ना कहें ये बातें
देश आज डॉटर्स डे मना रहा है और जो अनिश्चितता समाज में बेटियों के अधिकारों को लेकर है कुछ वैसा ही हाल इस प्रतीकात्मक दिन का भी है. दुनिया भर में वर्ल्ड डॉटर्स डे जनवरी की बारह तारीख को मनाया जाता है. भारत में इस दिन के लिए सितंबर का चौथा इतवार निश्चित किया गया है. लेकिन ढूंढों तो कहीं-कहीं 25 सितंबर की तारीख भी दिख जाएगी. यूं दो बरस पहले महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अगस्त के महीने में डॉटर्स वीक मनाने का ऐलान भी किया था. लेकिन बाद के सालों में इसके बारे में फिर कभी नहीं सुना गया.