QPodcast:पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, मोदी-पुतिन की डिनर पर चर्चा
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये की कटौती की है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी पेट्रोल-डीजल पर वैट 2.50 रुपये घटाने को कहा ताकि तेल के दाम 5 रुपये घट सकें. इसके बाद 10 राज्य सरकारों ने भी ढ़ाई रुपये की कटौती करने की बात कही है. मतलब उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर जैसे 10 राज्यों में पेट्रोल के दाम 5 रुपये कम हुए हैं.