QPodcast:आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम,प्रिया रमानी की अकबर को चुनौती

Episode 95,   Oct 16, 2018, 02:40 AM

आम चुनाव नजदीक आते ही सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत पर रोक लगाने के लिए एक्टिव हो रही है. सोवमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल और गैस के क्षेत्र में काम कर रही देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों के सीईओ और एक्सपर्ट के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब समेत दूसरे आयल प्रोड्यूसर देशों से तेल के दामों को कम करने के लिए कदम उठाने की अपील की.

पीएम मोदी ने कहा कि क्रूड के दाम बढ़ने से भारत समेत दूसरे देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इससे इन देशों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पूरे देश की इकनॉमी प्रभावित हो रही है और महंगाई भी बढ़ रही है.