QPodcast: CBI ने अपने अधिकारी के खिलाफ घूस लेने का दर्ज किया मामला, दिल्ली में पेट्रोल पंप बंद
सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घूस लेने के आरोप में केस दर्ज किया है. अस्थाना पर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपी मीट व्यापारी मोइन कुरैशी से उनके केस को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप है.
राकेश अस्थाना के खिलाफ एक बिजनेसमैन सतीश सना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि मोइन कुरैशी से 50 लाख रुपये लेने के मामले में सतीश सना भी जांच के घेरे में था, इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व खुद अस्थाना कर रहे थे.
बता दें कि अस्थाना पर ये केस ऐसे वक्त में दर्ज हुआ है जब हाल ही में उन्होंने कैबिनेट सचिव और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को चिट्ठी लिख कर सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और अनियमितता के कम से कम 10 मामलों का जिक्र किया था.