QPodcast: CBI चीफ वर्मा का सरकार पर हमला, भारत-वेस्टइंडीज मैच टाई
छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने सरकार पर जबर्दस्त हमला बोल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कई संवेदनशील मामलों में जांच सरकार की मनचाही दिशा में नहीं जा रही थी जिसकी वजह से उन्हें हटाया गया. वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि सीवीसी और केंद्र दोनों ने रातोंरात उन्हें सीबीआई के डायरेक्टर के पद से हटाने का फैसला कर लिया. ये दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के सेक्शन 4B के खिलाफ है.
दरअसल, सीबीआई में घूसकांड पर मचे घमासान के बीच मंगलवार आधी रात केंद्र सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से सभी अधिकार छीन लिए गए और दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया.