QPodcast: RBI और सरकार के बीच टेंशन, राहुल पर केस करेंगे शिवराज

Episode 107,   Oct 30, 2018, 02:48 AM

सीबीआई में घमासान के बाद अब केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. केंद्र सरकार और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के बीच लगातार तनाव की स्थिति बन रही है. आरबीआई के काम में सरकार की दखलअंदाजी और नीतिगत मुद्दों को लेकर मतभेद की खबर है.

आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर विरल आचार्य ने साफ कह दिया कि रिजर्व बैंक के कामकाज में दखल देने और ऑटोनॉमी में छेड़छाड़ की कोशिश के नतीजे बहुत नुकसानदेह होंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सरकार केंद्रीय बैंकों के साथ टी20 मैच ना खेले और जो सरकारें केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता का सम्मान नहीं करती हैं उन्हें वित्तीय बाजार की नाराजगी सहनी पड़ती है.