QPodcast: SC को मिले 4 नए जज, UP में महागठबंधन तो NDA बहुमत से दूर
सुप्रीम कोर्ट को चार नये जज मिल गए है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की ओर से भेजी गए सिफारिश को मंजूरी दे दी है. कोलेजियम ने जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस मुकेश आर शाह और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी के नामों की सिफारिश की थी, जिस पर सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है. अब ये चारों नये जज शुक्रवार को शपथ लेंगे.
अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 31 मंजूर पद हैं, जिसमें अभी भी तीन पद खाली रह गए हैं.