QPodcast: राजस्थान में BJP को लग सकता है झटका, कोहली की सफाई
नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखा वाद-विवाद देखने को मिला. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को हर साल इनकम टैक्स फाइल करने वालों की बढ़ती तादाद से जोड़कर इस फैसले को सही ठहराया. जेटली के मुताबिक इनकम टैक्स दाखिल करने वालों की तादाद 80 फीसदी की उछाल के साथ 6.86 करोड़ तक पहुंच चुकी है. साथ ही आय से ज्यादा संपत्ति रखने वाले 17 लाख लोगों का पता चला और डिजिटल लेन-देन में भी बढ़ोतरी हुई.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को बेरहम साजिश करार देते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से 15 लाख लोगों की नौकरियां चली गई और जीडीपी एक फीसदी घट गई. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इसे बेहद घातक फैसला करार दिया है