QPodcast: स्विस सरकार खोलेगी राज, गुजरात दंगे मामले पर सुनवाई आज
स्विट्जरलैंड ब्लैक मनी मामले में भारत की मदद करने को तैयार है. स्विस सरकार दो भारतीय कंपनियों और 3 लोगों के बारे में भारतीय एजेंसियों को जानकारी देने के लिए राजी हो गई है. इन कंपनियों और लोगों के खिलाफ भारत में कई मामलों में जांच चल रही है.
एजेंसी के मुताबिक, स्विस सरकार जिन दो कंपनियों के बारे में जानकारी देगी, उनमें से एक लिस्टेड कंपनी हैं. कंपनी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के कई मामलों में सेबी जांच कर रही है. वहीं, दूसरी कंपनी का संबंध तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं से बताया जा रहा है.