QPodcast: लोन सस्ता होगा या महंगा फैसला आज, ISRO की नई उड़ान

Episode 134,   Dec 05, 2018, 03:19 AM

क्या आज से बैंक से लोन लेना महंगा होगा या फिर सस्ता? ये सब डिपेंड करेगा आज रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी के फैसले पर. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करने वाला है. मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के 6 मेंबर रेपो रेट पर आज फैसला करेंगे. अभी रेपो रेट की दर 6.5 फीसदी पर है. बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है. बैंक इस कर्ज से अपने कस्टमर को लोन देते हैं. अगर रिजर्व बैंक ये दर बढ़ा देता है तो सभी बैंकों को महंगा लोन मिलता है. इस वजह से वो भी कस्टमर के लिए लोन की दरों में बढ़ोतरी कर देते हैं. जून के बाद से रिजर्व बैंक ने लगातार 2 बार रेपो रेट बढ़ाई थी. हालांकि, अक्टूबर की पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.