QPodcast: 5 राज्यों के चुनाव के नतीजे आज, माल्या भारत कब आएगा?
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. एक ओर जहां राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी सत्ता बनाए रखने की उम्मीद कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस को अपनी वापसी का भरोसा है.
एग्जिट पोल्स को देखें, तो राजस्थान में कांग्रेस की जीत साफ नजर आ रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर है. तेलंगाना में एग्जिट पोल्स पूरी तरह टीआरएस के पक्ष में हैं. पांचवें राज्य यानी मिजोरम में वहां की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और एमएनएफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. सुबह 8 बजे से रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे और 11 बजे तक लगभग हर राज्य में काफी हद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कहां किसका राजतिलक होगा.