QPodcast:नए साल में GST होगा आसान, चिराग पासवान का BJP को चेतावनी

Episode 144,   Dec 19, 2018, 02:51 AM

लोकसभा चुनावों से पहले सरकार ने जीएसटी में बड़ी राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बात के संकेत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा, लग्जरी वस्तुओं को छोड़कर जरूरी इस्तेमाल की 99 फीसदी चीजों को 18 फीसदी या इससे कम वाली जीएसटी स्लैब में रखा जाएगा. साथ ही जीएसटी को कारोबारियों के लिए आसान बनाने की कोशिश भी जारी है.

बता दें कि फिलहाल सीमेंट, एसी, डिजिटल कैमरा, 68 सेमी से बड़ी टीवी, कोल्ड ड्रिंक्स, ऑटोमोबाइल, सिगरेट, 5 स्टार या इससे ऊपर के होटल में रहना जैसी 35 चीजें 28% जीएसटी की दायरे में हैं.