QPodcast: एक्शन में चुनाव आयोग, चीन को पछाड़ देगा भारत
ईवीएम पर उठे विवाद को बढ़ता देख अब चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को लेटर लिखा है. इलेक्शन कमीशन ने अपने लेटर में इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग की है. ECI ने कहा कि लंदन में हुए कार्यक्रम में सैयद शुजा द्वारा किए गए दावों की जांच की जाए. शुजा ने दावा किया था कि भारत में इस्तेमाल EVM हैक किए जा सकते हैं. साइबर एक्सपर्ट की तरफ से किए गए दावों के बाद बीजेपी और कांग्रेस में भी जुबानी जंग छिड़ गई है. केंद्रीय मंत्री और BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल चुनाव हारने के डर से यह खुराफात करवा रहे हैं.
वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में बीजेपी के खिलाफ हमला बोलना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और बीएसपी प्रमुख मायावती ने आने वाले लोकसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलट पेपर से कराने की मांग की है. नायडू ने कहा कि हैकर ने साबित कर दिया है कि भारत में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है.