QPodcast:प्रियंका की पॉलिटिक्स में एंट्री,रेलवे में 4 लाख नौकरियां
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रियंका गांधी की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री हो ही गई. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने महासचिव बनाया है और उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. इस कदम का साफ मतलब है कि यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद कांग्रेस पिछलग्गू बनकर चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. यहां बात सिर्फ चुनाव की ही नहीं, पिछले दो दशक से यूपी में साइड हीरो का किरदार निभा रही कांग्रेस अब राज्य में लीड में आना चाहती है. इसे अंजाम तक पहुंचाने की आस प्रियंका गांधी में पार्टी को दिख रही है