QPodcast: महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा, 23 मार्च से IPL का आगाज
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्माचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 12 फीसदी कर दिया है. कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया गया है. यह फैसला 1 जनवरी, 2019 से लागू होगा जिसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा. सरकार के इस फैसले से 9,168 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.