जब 21 सिखों ने लोहा लिया 10000 पठानों से
Mar 22, 2019, 12:09 PM
Share
Subscribe
हाल ही में एक फ़िल्म रिलीज़ हुई है ‘केसरी’ जिसमें 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई का चित्रण किया है. इस लड़ाई में 22 सिख जवानों ने सात घंटे तक दस हज़ार पठानों का मुकाबला किया था. इस लड़ाई को दुनिया के बेहतरीन last stands में से एक माना जाता है जिसमें मारे गए सभी 21 जवानों को उस समय का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार दिया गया था. क्या हुआ था सारागढ़ी की इस लड़ाई में, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में