चुनाव नतीजों को डिकोड करने में जुटे दल, संभावनाओं की तलाश शुरू

Episode 287,   May 09, 2019, 05:00 PM

लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने आखिरी दौर में है. पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब महज दो चरणों की वोटिंग बाकी है. ऐसे में जाहिर है कि अब सियासत चुनाव प्रचार तक सीमित नहीं रह गई है. सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी अब 23 मई के बाद उभरने वाली संभावित तस्वीर को समझने और डिकोड करने में जुट गए हैं.

हालांकि, सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों ही अब तक हो चुकी पांच चरणों की वोटिंग को अपने पक्ष में बताने में लगे हैं, लेकिन अंदरखाने वे किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार करने में लगे हैं.