देशभर में BJP का प्रचार करते फिर रहे योगी का घर ही बदहाल - रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म एंबिट ने यूपी में लोगों से बातचीत के आधार पर अनुमान लगाया है कि राज्य में बीजेपी 71 के बजाय 30-35 सीटों तक सिमट सकती है. एंबिट की रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि यूपी में बीजेपी पिछड़ रही है इसलिए उसके लिए केंद्र में सरकार बनाना भी मुश्किल हो सकता है. फर्म के मुताबिक बीजेपी को देश में 190-210 सीटें ही नसीब हो सकती हैं. इसी तरह से NDA को भी बहुमत से कम यानी 220-240 सीटें ही मिल सकती हैं. फर्म ने अपनी रिपोर्ट में खासकर गोरखपुर की सियासी, आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर विस्तार से बातचीत की है.