शेख़ मुजीबुर रहमान – एक क्राँतिकारी से राष्ट्र पिता तक
Mar 13, 2020, 11:40 AM
Share
Subscribe
1971 में बाँगलादेश के स्वाधीन होने में शेख़ मुजीबुर रहमान के नेतृत्व ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन सत्ता में आने के तीन वर्षों के भीतर ही कुछ सैनिक अधिकारियों ने उनके परिवार सहित उनकी हत्या कर दी थी. शेख़ मुजीब की जन्म शताब्दि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में