जीवनसंवाद : ऐसा आपके साथ ही नहीं होता!

Episode 3,   May 22, 2020, 12:47 PM

Subscribe
#JeevanSamvad: जीवन है तो संघर्ष है, संघर्ष है तो इसका अर्थ है जीवन बचा हुआ है. नदी, समंदर में फंसे जीवित लोग ही बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते हैं. मृत शरीर नहीं. उनके नहीं डूबने की खूबी के बाद भी वह केवल बह सकते हैं. प्रतिरोध नहीं कर सकते.