#जीवनसंवाद : सुख के बाग!

Episode 13,   May 24, 2020, 04:47 PM

Subscribe
#JeevanSamvad: जिसके पास नहीं है, वह असहज नहीं होता. अधिक कष्ट में वही होता है जिसने सुख के ऐसे बाग लगा लिए हैं, जो केवल भौतिक चीजों की मौजूदगी से ही शीतल हवा देते हैं. हम सब यह भूल गए हैं कि संघर्ष हमारेेेे जीवन का हिस्सा है.