#जीवनसंवाद : यह वक्त कैसे कटेगा!

Episode 15,   May 24, 2020, 05:01 PM

Subscribe
#JeevanSamvad: हमारे गांव अभी भी अधिक जिजीविषा से भरे हुए हैं. उनके अंदर विश्वास और संघर्ष करने की क्षमता शहरी समाज की तुलना में कहीं अधिक गहरी है. शहर, इसलिए कमजोर हो रहे हैं क्योंकि वह सिमट गए हैं, केवल निजी सुख-दुख में.