#जीवनसंवाद : मन के कल्पवृक्ष!

Episode 18,   May 25, 2020, 06:15 PM

Subscribe
#जीवनसंवाद: हम अक्सर इस बात की शिकायत करते रहते हैं कि हमारे मन का नहीं होता. लेकिन ऐसा करते हुए भूल जाते हैं कि हमारी इच्छाएं हर दूसरे पल बदलती रहती हैं. इसलिए अगर सब कुछ मन के अनुसार होता जाए तो ना जाने मन हमें कहां ले जाए.