#जीवनसंवाद: मन के अंधेरे!

Episode 26,   May 30, 2020, 12:10 PM

Subscribe
#JeevanSamvad: मन का वह हिस्सा, जिसमें रोशनी नहीं पड़ती, धीरे-धीरे अंधेरा वहां जमा होता जाता है. प्रकाश की कमी नहीं होती. प्रकाश तो हमेशा मौजूद होता है. केवल यह होता है कि बंद खिड़की और दरवाज़े उस रोशनी पर पर्दा डाले बैठे रहते हैं, जिससे आत्मा रोशन होती है.