#जीवनसंवाद : प्यार की गुलामी!

Episode 29,   Jun 02, 2020, 03:03 PM

Subscribe
#JeevanSamvad: किसी के जीवन में प्रवेश करते समय वृक्ष की छाया की तरह प्रवेश करना चाहिए. खामोशी और खूबसूरती से. धीरे-धीरे. अगर उसके जीवन से निकलना जरूरी हो जाए तो निकलना भी छाया की तरह चाहिए. शांति और स्नेह के साथ.