#जीवनसंवाद: संकट, रेत के टीले हैं!

Episode 30,   Jun 02, 2020, 04:46 PM

Subscribe
#JeevanSamvad: ऐसा होता तो कैसे होता! काश यह न हुआ होता. जिंदगी ऐसी बातों से नहीं चलती. वह ठोस यथार्थ से आगे बढ़ती है. जो है, सो है. जो हुआ है, उसके किनारे पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है.