#जीवनसंवाद : कोरा मन !

Episode 31,   Jun 02, 2020, 05:03 PM

Subscribe
#JeevanSamvad: दुविधा और हठधर्मिता से भरे हुआ मन हमें टुकड़ों में बांटता रहता है. इस तरह हम अपनी ही शुद्ध, पवित्र और गहरी उस आवाज से दूर होते जाते हैं, जिसे अंतरात्‍मा की आवाज़ कहते हैं. सरल भाषा में इसे भीतर की आवाज कहते हैं.