#जीवनसंवाद : प्यार, फैसले और ब्रेकअप!
Episode 34, Jun 03, 2020, 03:39 PM
Share
Subscribe
#JeevanSamvad: ऐसा कैसे संभव है कि कल तक हम जिसकी प्यास में भटकते थे आज उससे नाराजगी होते ही प्यार मिट जाएगा. प्यार कभी मिटा नहीं करते. अगर वह प्रेम है तो लिपटे रहेंगे आपकी आत्मा से. चुपचाप शांति और मौन से.