#जीवन संवाद : डिप्रेशन और मन!
Episode 42, Jun 05, 2020, 04:23 PM
Share
Subscribe
#JeevanSamvad: संसार संकट से निकालने से अधिक मिट्टी डालने में यकीन रखता है. बचपन से सिखाया यही गया है. इसीलिए तो हम जीवित व्यक्तियों से मिलने कम जाते हैं लेकिन उनके नहीं रहने पर वहां पहुंचना सबसे बड़ा दायित्व समझते हैं. हालांकि कोरोना के आने के बाद संभव है यह भी बदल जाए.