#जीवनसंवाद : किससे कहें!
Episode 46, Jun 08, 2020, 04:20 PM
Share
Subscribe
#JeevanSamvad: बहुत जरूरी है कि संवाद को बढ़ाया जाए. बातचीत को निरंतर किया जाए. इससे मन की पीड़ा, अकेलापन और दर्द भीतर दबे नहीं बैठे रहेंगे. जब हम बाहर जाते हैं, तो हमें बेचैनियों को कहने सुनने के नए साथी मिलते हैं. अब इस साथ की गुंजाइश तेज़ी से कम होने वाली है.