#जीवनसंवाद: बूढ़ा मन!
Episode 56, Jun 10, 2020, 04:48 PM
Share
Subscribe
Jeevan Samvad: शरीर का बूढ़ा होना नैसर्गिक है. स्वाभाविक है. लेकिन मन का बूढ़ा होना गहरी चिंता की बात है. मन के बूढ़े होने की ओर हम कभी गए ही नहीं! नौजवान अगर बूढ़े मन के साथ चलेंगे तो वह खंडहर में बदल जाएंगे.