#जीवनसंवाद: शिकायत वाला मन!
Episode 57, Jun 10, 2020, 05:42 PM
Share
Subscribe
#जीवनसंवाद: जिंदगी से हमें बहुत कुछ मिला है. इसलिए, इससे शिकायत का कोई अर्थ नहीं. इससे केवल प्रेम किया जा सकता है. बस यही किया जाना चाहिए. जिस तरह नदी से शिकायत नहीं की जाती. समंदर से शिकवा नहीं किया जाता. वैसे ही जीवन से केवल प्रेम किया जाता है.