#जीवनसंवाद: दिमाग की खूंटी!
Episode 60, Jun 11, 2020, 05:48 PM
Share
Subscribe
Jeevan Samvad: नन्हे हाथी को एकदम पतली सी जंजीर में बांध दिया जाता है, जिससे उसे अहसास बना रहे कि वह कहीं जा नहीं सकता. वह स्वतंत्र नहीं है. यह भ्रम इतना शक्तिशाली हो जाता है कि बड़ा होने पर भी हाथी मामूली सी जंजीर/रस्सी से बंधा रहता है.